Header Ads

test

करीब डेढ़ माह से क्रमिक अनशन : खातेदारी सनद जारी करने की मांग

पीलीबंगा| खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर विगत करीब डेढ़ माह से क्रमिक अनशन पर बैठे काश्तकारों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। प्रशासन की अनदेखी से क्षुब्ध काश्तकार जहां एक ओर इस प्रकरण को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का मानस बना रहे हैं वहीं आंदोलनरत काश्तकारों ने आंदोलन को भी तेज करने की चेतावनी दी है। इसके तहत आवेदन के 15 दिन बाद काश्तकारों को गैर खातेदार प्रकरण की रिपोर्ट सौंपा जाना अनिवार्य होता है परंतु बड़ोपल व मानकथेड़ी बारानी क्षेत्र के काश्तकारों के विगत 45 दिनों से लगातार क्रमिक अनशन पर बैठे होने के बावजूद भी प्रशासन उनकी मांग पर गौर नहीं कर रहा है। गुरुवार को क्रमिक अनशन पर काश्तकार सुल्तान छींपा, रामकुमार सिंगाठिया, वेदप्रकाश भादू, उगसैन छींपा व रोहिताश स्वामी बैठे।

TO GET NEWS ON YOUR MOBILE
http://bit.ly/2CCklmp

No comments