बैठक में व्यावसायिक गैस सिलेंडर उपयोग में लेने की दी सलाह
पीलीबंगा|एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार को एसडीएम डॉ.अवि गर्ग ने उपखंड क्षेत्र के मैरिज पैलेस, धर्मशाला व होटल संचालकों की एक बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने उपस्थितजनों को व्यवसायिक गैस सिलेंडर ही उपयोग में लेने तथा आपातकाल के लिए मिट्टी की बाल्टियां हर वक्त उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। एसडीएम ने उपस्थितजनों को सुरक्षा नियमों में लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बैठक में थाना प्रभारी विष्णु खत्री, राजेंद्र भनौत, राजेंद्र भादू, सुभाष लुगरिया, जगजीत सिंह सिद्धूृ, पुरुषोत्तम सिंगला, जगदीश लखोटिया व ओमप्रकाश चुघ सहित अन्य लोग शामिल थे।
Post a Comment