Header Ads

test

निरंकारी मंडल शाखा ने 770 बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा

पीलीबंगा | स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 से 30 जनवरी तक चलाए गए पल्स पोलियो अभियान में निरंकारी मंडल शाखा पीलीबंगा के सदस्यों द्वारा भी सहयोग किया गया। निरंकारी मंडल के स्थानीय मुखी डॉ.इंद्रजीत आहूजा के अनुसार इस दौरान सेवादल के प्रशांत आहूजा, राजेंद्र झोरड़, सुशांत कायथ, गुरप्रीत, रजत जग्गा, मनीष, सतपाल सक्सेना द्वारा कस्बे के रेलवे स्टेशन, पुराने बस स्टैंड व नए बस स्टैंड पर 770 बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाई गई।

No comments