Header Ads

test

थिराजवाला में ग्रामीणों का धरना 49 वें दिन रहा जारी

पीलीबंगा | शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति गांव थिराजवाला द्वारा गांव के राजकीय विद्यालय को पीपीपी मोड पर देने के विरोध में विद्यालय के समक्ष ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा धरना बुधवार को 49वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को धरने पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश बिश्नोई, मेवाराम कालवा, रमेश सींवर, भावना बिश्नोई, रामस्नेही देवी व गोमती देवी सहित अनेक ग्रामीण बैठे।

No comments