Header Ads

test

सनद जारी करने की मांग, क्षेत्र के किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, अब 6 को करेंगे चक्काजाम

पीलीबंगा क्षेत्र में किसानों को खातेदारी सनद नहीं दिए जाने के विरोध में किसानों ने विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि एसडीएम व पीलीबंगा तहसीलदार को निर्देश देने के बावजूद किसानों को सनद जारी नहीं की जा रही है और इसके विरोध में पीलीबंगा में धरना भी लगाया गया है। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता विनोद गोठवाल ने कहा कि किसान एक माह से उपखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। कलेक्टर ने किसानों को खातेदारी दिए जाने के संबंध में पीलीबंगा एसडीएम व तहसीलदार को 11 जनवरी को पत्र भी लिखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, कांग्रेस नेता सौरभ राठौड़, माकपा नेता रामेश्वर वर्मा, रघुवीर वर्मा, जगजीत जग्गी, पीलीबंगा पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, जिला परिषद सदस्य कमला मेघवाल ने कहा कि दोनों अधिकारी कलेक्टर के आदेशों की भी अवहेलना कर रहे हैं।
अधिकारी नहीं कर रहे गौर, अब उग्र आंदोलन वक्ताओं ने कहा कि दोनों अधिकारियों के रवैए में परिवर्तन नहीं आया और किसानों को सनद जारी नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। कलेक्टर के साथ हुई वार्ता में पांच फरवरी तक समस्याअों के समाधान पर सहमति बनी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने छह फरवरी को चक्काजाम की चेतावनी भी दी। इस मौके पर बलबीर सिद्धू, आशीष बिश्नोई, मनीराम मेघवाल, गोपाल बिश्नोई, रोहिताश स्वामी, सुरेंद्र शर्मा, उग्रसेन छिंपा, गंगाराम खटीक, रफीक लोदी, शंकर सिंगानिया, विजयपाल स्वामी, निहालचंद आदि मौजूद थे। 

No comments