Header Ads

test

खातेदारी सनद जारी करवाने की मांग क्रमिक अनशन 40वें दिन रहा जारी

पीलीबंगा| खातेदारी सनद जारी करवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष बड़ोपल व मानकथेड़ी बारानी क्षेत्र के काश्तकारों द्वारा किए जा रहा क्रमिक अनशन रविवार को 40वें दिन भी जारी रहा। रविवार को अनशन पर रामकुमार सिंगाठिया, सोहनपाल भादू, जसराम घोड़ेला, सत्यनारायण छींपा व भानीराम स्वामी बैठे। इसके अलावा पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, कामरेड मनीराम मेघवाल, पंचायत समिति डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार भद्रवाल, रोहिताश स्वामी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, सुल्तानाराम चांदौरा, कृष्णलाल सुथार, सुरेंद्र सींवर, वेदप्रकाश भादू व इमीलाल सहारण सहित अन्य काश्तकार भी अनशन में शामिल हुए

No comments