खातेदारी सनद जारी करने की मांग, अनशन जारी
पीलीबंगा| खातेदारी सनद जारी करवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष बड़ोपल व मानकथेड़ी बारानी क्षेत्र के काश्तकारों द्वारा किया जा रहा क्रमिक अनशन शनिवार को 39वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को क्रमिक अनशन पर काश्तकार जसराम घोड़ेला, सुल्तान स्वामी, भंवरलाल सिंगाठिया, जगतपाल पैंसिया व किशोर भादू बैठे। इसके अलावा अनशन में पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, कामरेड मनीराम मेघवाल, पंचायत समिति डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार भद्रवाल, रोहिताश स्वामी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, सत्यनारायण छींपा, सुल्तानाराम चांदौरा, सोहनपाल भादू, कृष्णलाल सुथार, सुरेंद्र सींवर, वेदप्रकाश भादू, उग्रसेन छींपा व इमीलाल सहारण सहित अनेक लोग शामिल हुए।
Post a Comment