अपनी रसोई में 200 जरूरतमंद लोगों को करवाया भोजन
पीलीबंगा|कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर जनसहयोग से संचालित अपनी रसोई में मंगलवार को व्यापार मंडल सचिव पवन मित्तल द्वारा दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई। इस दौरान पवन मित्तल सहित अनिल मित्तल, अमन मित्तल, डॉ.अॢपत मित्तल व संचालक गोविंद लालवानी ने करीब 200 लोगों को भोजन करवाया। गौरतलब है कि कस्बे के कुछ जागरूक लोगों द्वारा आपसी सहयोग से अपनी रसोई का विगत करीब तीन माह से संचालन किया जा रहा है। इस रसोई में जरूतमंद लोगों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।
Post a Comment