पूर्व शासन सचिव को बताई खातेदारी सनद जारी नहीं होने की समस्या
पीलीबंगा : बड़ोपल बारानी क्षेत्र में वंचित रहे काश्तकारों को खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर विगत 16 दिनों से उपखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे काश्तकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पूर्व शासन सचिव ललित मेहरा से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। मेहरा ने शीघ्र ही राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों से इस संबंध में वार्ता कर उन्हें समस्या का समाधान करवाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में पंचायत समिति डायरेक्टर रोहिताश स्वामी, उग्रसैन छींपा, रायसिंह जाखड़, भोमाराम सुथार व गंगाधर छींपा शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ काश्तकारों का क्रमिक अनशन लगातार जारी है। अनशन पर काश्तकार रामलाल पैंसिया, जगतपाल पैंसिया, सोहनपाल भादू, सुलतान छींपा व आत्माराम भादू बैठे। भाकपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिला सचिव चानणराम वर्मा के नेतृत्व में एडीएम प्रकाश चौधरी से मिला। जिस पर एडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र ही इस संबंध में कार्रवाई प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया।
Post a Comment