Header Ads

test

स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में धरना जारी

गांव थिराजवाला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में 'शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति' के तत्वावधान में विद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष विगत 37 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। परिणामत: ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण दिए जा रहे धरने को उग्र आंदोलन का रूप देने का मानस बनाया है। शुक्रवार को धरनास्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल सींवर व गोमती देवी ने कहा कि सरकार व प्रशासन उनके शांत रवैये के कारण उनकी अनदेखी कर रहा है। सरकार व प्रशासन की यह अनदेखी अब उन्हें उग्र रूप धारण करने पर मजबूर कर रही है। शुक्रवार को धरने पर शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश बिश्नोई के नेतृत्व में ओमप्रकाश, मनीराम सींवर, विनोद कुमार, राधेश्याम, बालूराम, दीपक बिश्नोई, मेवाराम कालवा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments