उच्च शिक्षित करेंगे देश का प्रतिनिधित्व, तब होगा पूर्ण विकास: मेहरा
एक ब्यूरो क्रेटस का राजनीतिज्ञ बनना बेहद मुश्किल है परंतु अगर जनता चाहे तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। यह बात पूर्व शासन सचिव ललित मेहरा ने गुरुवार को पीलीबंगा प्रैस क्लब कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश व प्रदेश को शिक्षित राजनीतिज्ञों की आवश्यकता है, जब तक उच्च शिक्षित लोग देश व प्रदेश का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे तब तक पूर्ण विकास की बात करना बेमानी है। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ.हरिओम बंसल, विकास जाखड़, यूथ कांग्रेस के लोकसभा सचिव निखिल बिश्नोई, सतपाल भारी, प्रह्लाद राय, रामलाल, लक्ष्मण मेघवाल, राजेश बांठिया, धर्मेंद्र सिंह भाटी, सुमित जैन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.बृजलाल शर्मा ने किया।
Post a Comment