'डॉटर्स आर प्रीसियस' : बालिकाओं की संख्या में गिरावट पर चिंता, कन्या भ्रूण हत्या माना कारण
पीलीबंगा | ब्लॉक पीलीबंगा के 55 से अधिक शिक्षण संस्थाओं में 'डॉटर्स आर प्रीसियस' विषय पर संवाद आयोजित किया गया जिसमें 8 हजार से अधिक संख्या में शिक्षकों विद्यार्थियों व आमजन ने भाग लिया। बीसीएमओ डॉ. संदीप तनेजा ने बताया कि पूरे राज्य में बुधवार को एक साथ प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सामूहिक रुप से राष्ट्रगान भी गाया गया। बीपीएम राकेश जोशी ने श्रीपति कन्या कॉलेज में किए किए गए संवाद के दौरान बताया कि 0 से 6 वर्ष की बालिकाओं की संख्या में चिंताजनक स्तर तक गिरावट आ गई है जिसका सबसे बड़ा कारण कन्या भ्रूण हत्या माना गया है। कार्यक्रम में बच्चों को कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने व इसे रोकने के लिए आगे बढ़कर कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में निशा शर्मा, डॉ. हरिओम बंसल, डॉ. नरेंद्र गोदारा, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. मंजू, बीएचएस जाकिर हुसैन, मुकेश नैण आदि डैप रक्षकों द्वारा अपने संवाद के माध्यम से संस्थानों में जागरुकता का संदेश दिया गया। इस दौरान व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल, इंदिरा गांधी पीजी व बीएड कॉलेज, राजकीय कन्या व बॉयज उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशव विद्यापीठ स्कूल, प्रकाश मॉडल स्कूल, दयानन्द पब्लिक स्कूल, खालसा पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल सहित पीलीबंगा ब्लॉक की ग्रामीण शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Post a Comment