Header Ads

test

खातेदारी सनद जारी करने की मांग, क्रमिक अनशन रहा जारी

पीलीबंगा.बड़ोपल बारानी क्षेत्र में काश्तकारों को खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष जारी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन बुधवार को 22वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को क्रमिक अनशन पर काश्तकार वेदप्रकाश भादू, हंसराज पैंसिया, बाबूलाल सुथार, सोहनलाल सिंगाठिया व आत्माराम सिंगाठिया बैठे। वहीं बुधवार को बाजीगर समाज व टैंपो यूनियन ने भी काश्तकारों को समर्थन देने की घोषणा की। इसके अलावा पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, पूर्व पार्षद श्याम सिंह बाजीगर, कामरेड मनीराम मेघवाल, कमला मेघवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, निखिल बिश्नोई, पार्षद देवेंद्र छींपा, चंद्र सिंह बाजीगर, टैंपो यूनियन के दर्शन सिंह, रोहिताश स्वामी, रायसिंह जाखड़ व उग्रसैन छींपा भी धरने में शामिल हुए। 

No comments