विस चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करने की घोषणा
पीलीबंगा| शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति गांव थिराजवाला द्वारा गांव के राजकीय विद्यालय को पीपीपी मोड पर देने के विरोध में विद्यालय के समक्ष विगत 43 दिनों से लगातार दिए जा रहे धरने के बाद भी प्रशासन व विधायक द्रोपती मेघवाल द्वारा ग्रामीणों की कोई सुध नहीं लिए जाने से आंदोलनकारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को धरनास्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करने की घोषणा की। शुक्रवार को धरने पर समिति अध्यक्ष रमेश बिश्नोई, उपसरपंच रामस्नेही देवी, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश, मनोहरलाल भादू, निखिल बिश्नोई, गोमती देवी आदि शामिल हुई।
Post a Comment