सड़क का पुर्नर्निमाण के तहत प्रशासन ने फोरलेन से हटाए अतिक्रमण
पीलीबंगा | आरएसआरडीसीद्वारा हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक विभाग द्वारा 40 करोड़ रुपए की लागत से करीब 54 किलोमीटर लंबी सड़क का पुर्नर्निमाण करवाया जा रहा है। यह कार्य मार्च माह तक पूरा होगा। विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को फोरलेन मार्ग के किनारे स्थित दुकानों के आगे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमणों को हटवाया गया। इस दौरान दुकानों के आगे लगे साइन बोर्डों, छज्जों अन्य अतिक्रमणों को जेसीबी द्वारा हटवाया गया। एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने बताया कि सड़क को खुला करने एवं भविष्य में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए पालिका क्षेत्र में इन अतिक्रमणों को हटवाकर सड़क को खुला करवाया जा रहा है |
Post a Comment