'नववर्ष यूं मनाया, बुजुर्गों का आशीर्वाद पाया'
पीलीबंगा. अखिल भारतीय साहित्य परिषद श्री जयलक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में मंच के कला भवन में रविवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार बलविंद्र भनौत की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी में कवि विजय बवेजा ने कविता 'नववर्ष यूं मनाया, बुजुर्गों का आशीर्वाद पाया' पेश कर बुजुर्गों की महत्ता पेश कर उनकी राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। बलविंद्र भनौत ने कविता 'उम्मीदों की नई दुनिया बसाने आया हूं' पेश कर माहौल को खुशनुमा बनाया। प्रकाश बिश्नोई ने 'नया संकल्प दोहराएंगे' पेश कर नववर्ष का स्वागत किया। नवदीप भनौत ने गजल 'उड़ते बादल बुजुर्गों की शफक्त बने' सुनाई। गोष्ठी में श्रीकरणपुर के कवि जनकराज पारीक के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी में मदन पारीक, निखिल बिश्नोई, बृजेंद्र भलेरिया, राकेश वर्मा, सोहनलाल लोहमरोड, अक्षित कुल्हडिय़ा, राहुल सेन आदि उपस्थित थे।
Post a Comment