Header Ads

test

रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था शुरू

पीलीबंगा| पालिका प्रशासन द्वारा नगर को स्वच्छ साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की शुरुआत शनिवार रात को कस्बे की नेहरू धर्मशाला मार्ग से की गई। पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पार्षद ललिता आसेरी, पार्षद देवीलाल सीगड़, पार्षद सुभाष थापन पार्षद प्रताप सिंह ने झाड़ू लगाकर सफाई की शुरुआत की। फंडा ने बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पालिका द्वारा दुकानदारों के लिए डस्टबिन तैयार करवाकर वितरित किए जाएंगे। दुकानदारों को अपनी दुकानों का कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर पालिका की टिपरों में डालने के लिए पाबंद किया जाएगा।

No comments