Header Ads

test

बिश्नोई युवा संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार हरचंद , हनुमान और देवीलाल को संरक्षक बनाया

पीलीबंगा| बिश्नोई युवा संगठन की बैठक रविवार को बिश्नोई धर्मशाला में हरचंद सींवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण बिश्नोई प्रभारी सीताराम थापन उपस्थित थे। प्रवक्ता निखिल बिश्नोई के अनुसार बैठक में संगठन की पीलीबंगा इकाई की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हरचंद सींवर, हनुमान मांझू देवीलाल सीगड़ को संरक्षक, गोपीराम खीचड़, राजपाल पूनियां, सुभाष थापन, हरिराम गोदारा कृष्ण पंवार को सलाहकार, अजय बिश्नोई को महामंत्री अमन धारणियां को हरदयालपुरा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में पंकज गोदारा, प्रकाश बिश्नोई, रमन गोदारा, कमलेश भादू, विनोद खिलेरी सहित समाज के अनेक युवा उपस्थित थे। 

No comments