Header Ads

test

फतेहाबाद से चोरी हुआ 16 तोले सोना पीलीबंगा में

पीलीबंगा | हरियाणा के फतेहाबाद से पिछले माह चोरी हुए 16 तौला सोने के खरीदार को गुरुवार शाम को यहां पहुंची हरियाणा पुलिस ने कस्बे की स्टेशन रोड पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर काम करने वाले कारीगर से बरामद कर लिया। जानकारी अनुसार हरियाणा पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर फतिहाबाद पुलिस ने गुरुवार को कस्बे के स्टेशन रोड पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में काम करने वाले कारीगर नत्थू सोनी को पकड़ा। नत्थू ने बताया कि उसने यह सोना दो-दो तौले करके आगे दुकानदारों को बेच दिया था। ऐसे में पुलिस ने नत्थू की निशानदेही पर कस्बे के कई ज्वैलर्स दुकानों के यहां दबिश देने की कोशिश की तो सभी ज्वैलर्स थाने में एकत्रित हो गए और पुलिस कार्यप्रणाली पर एतराज जताया। ऐसे में हरियाणा पुलिस आरोपी नत्थु को अपने साथ ले गई। पीलीबंगा पुलिस ने बताया कि मामले की आगामी जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा कि नत्थू सोनी ने किस-किस को यह सोना आगे बेचा और कितने में खरीदा।

No comments