फिल्म पद्मावत के प्रसारण पर रोक की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पीलीबंगा | श्री राजपूत समाज संस्था ने फिल्म पद्मावत के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग करते हुए बुधवार को राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक फिल्म में निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा राजपूत समाज सहित पूरे हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है और फिल्म में रानी पद्मावती के चरित्र का गलत चित्रण किया है। इसलिए इस फिल्म का प्रसारण रोका जाना अतिआवश्यक है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में बेरिसाल सिंह राठौड़, जयदेव सिंह राठौड़, अर्जुन सिंह नरुका, चैन सिंह, कैलाश सिंह राठौड़, प्रदीप सिंह राठौड़, अशोक सिंह राठौड़, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील अध्यक्ष समरवीर सिंह, उपाध्यक्ष संपत सिंह भाटी, लाल सिंह शेखावत, आनंद सिंह शेखावत, कप्तान सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, नवींद्र सिंह व मीडिया प्रभारी माणक सिंह राठौड़ शामिल थे।
Post a Comment