Header Ads

test

सरकारी स्कूल को पीपीपी मोड पर देने का विरोध; सरकार की सद्‌बुद्धि के लिए करते है भजन-कीर्तन

पीलीबंगा| गांव थिराजवाला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में विद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष ग्रामीणों द्वारा धरने में गांव की महिलाएं भी खुलकर सामने आ गई हैं। गांव की इन महिलाओं ने धरने पर विरोध जताने का अनूठा तरीका अपनाया है। ग्रामीण महिलाओं द्वारा रात्रि को बुधवार की रात्रि से धरनास्थल पर गीत व भजन कीर्तन करने का सिलसिला प्रारंभ किया गया है ताकि इस मामले में सरकार को सद्बुद्धि आए। इस अनूठे तरीके के तहत गांव की महिलाओं ने बीते बुधवार की विद्यालय में पढ़ने वाली छोटी बच्चियों के साथ कड़ाके की ठंड में कंबल ओढ़कर धरनास्थल पर भजन कीर्तन किया। उक्त मांग को लेकर ग्रामीण सरकार के विरुद्ध पिछले 35 दिनों से शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। बुधवार को धरनास्थल पर आयोजित विरोध के अनूठे तरीके में उपसरपंच रामस्नेही देवी सहित शरबती देवी, लखेश्वरी देवी, मनीराम सींवर, भावना बिश्नोई, कोमल बिश्नोई व जमना देवी सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया। जबकि दिन में अनेक ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की। 

No comments