Header Ads

test

डॉटर्स आर प्रीसियस विषय पर कार्यशाला: वक्ता बोले लिंगानुपात के अंतर का कारण भ्रूण हत्या, जागरूकता जरूरी

पीलीबंगा| कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को 'डॉटर्स आर प्रीसियस' (डैप) विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। बीसीएमओ डॉ.संदीप तनेजा व जिला प्रशिक्षक कुलदीप चौहान ने कहा कि लिंगानुपात में लगातार बढ़ रहे अंतर का सबसे बड़ा कारण कन्या भ्रूण हत्या है। एसीएमएचओ डॉ.योगेंद्र तनेजा ने बेटी बचाने एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरुकता लाने व विभिन्न प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। युवा छात्रनेता निखिल बिश्नोई ने डैप रक्षक बनने की घोषणा की। एसडीएम डॉ.अवि गर्ग ने स्वयं भी डैप रक्षक के रूप में कार्य करने की शपथ ली। बीपीएम राकेश जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे राज्य में एक साथ आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पा नाहटा, विनोद बांठिया, भाविप के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, एडवोकेट करणी सिंह राठौड़, बलविंद्र भनौत, निशा छाजेड़, विजयचंद दुग्गड़, तरुण संघ अध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, मुकेश जैन, शंकर तेजरा, शिव शंकर सोनी, हुकम सिंह राठौड़, मुकेश नैण व एएनएम निशा शर्मा मौजूद थे। सूचना सहायक सतीश बजाज ने उक्त प्रशिक्षण की रूपरेखा व जानकारी पैन ड्राइव के माध्यम से उपलब्ध करवाई। डॉ.संदीप तनेजा ने आभार जताया। 

No comments