पीपीपी मोड पर स्कूल देने का विरोध, धरना जारी
पीलीबंगा | शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति गांव थिराजवाला द्वारा गांव के राजकीय विद्यालय को पीपीपी मोड पर देने के विरोध में विद्यालय के समक्ष दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 42वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति के मेवाराम कालवा ने बताया कि विगत रात्रि को धरने पर विद्युत आपूर्ति की सुविधा को भी सरकार के नुमाईंदों द्वारा बंद करने की कोशिश की गई परंतु धरनार्थी टस से मस नहीं हुए। धरने पर बैठी महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई ज्यादती करने का प्रयास किया गया तो वे इसका मुंहतोड़ जबाव देगीं। वे शांतिपूर्ण तरीके से दिन रात धरने में शामिल होकर सरकार के निर्णय के विरुद्ध अपना आंदोलन कर रही है। जब तक सरकार द्वारा पीपीपी मोड के निर्णय को वापिस नहीं लिया जाता, उनका धरना जारी रहेगा। बुधवार को धरने पर शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश बिश्नोई, उपाध्यक्ष मेवाराम कालवा, विनोद सींवर, जिला परिषद सदस्य मंजू सींवर, गोमती देवी, जमना देवी, कलावती देवी, माया देवी, रामकरण बांगड़वा, लालचंद, दीपक बिश्नोई सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए।
Post a Comment