बारानी क्षेत्र में काश्तकारों को खातेदारी सनद जारी करने की मांग, धरना जारी
पीलीबंगा| बड़ोपल बारानी क्षेत्र में काश्तकारों को खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन विगत 17 दिनों से जारी है। शुक्रवार को क्रमिक अनशन पर काश्तकार गोविंद राम, सोहनलाल सुथार, सुरेंद्र सिंगाठिया, सुलतान छिंपा व रामलाल पैंसिंया बैठे। इसके अलावा भोजाराम सुथार, रायसिंह जाखड़, साहबराम पूनियां, निखिल बिश्नोई, रणवीर छिंपा, जयनारायण भादू, साहबराम सुथार, लखविंद्र मान, बद्री सुथार, शाह अली खान, नाजम अली, आशीष बिश्नोई, उग्रसैन छिंपा, पंस डायरेक्टर रोहिताश स्वामी, कामरेड मनीराम, कमला सहित अनेक ग्रामीण व काश्तकार शामिल हुए।
Post a Comment