Header Ads

test

तीन सूत्री मांगों को लेकर बंद रही पैथोलॉजिकल लैबोरेट्रियां

पीलीबंगा | राजस्थान पैरोमेडिकल एसोसिएशन, राजस्थान के आह्वान पर अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को कस्बे की सभी पैथोलॉजिकल लैबोरेट्रियां बंद रहीं। लैबोरेट्रियों व एक्स रे सैंटरों के बंद होने के कारण मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीज जांच करवाने के लिए हाथों में पॢचयां लेकर दिनभर इधर उधर भटकते रहे। कस्बे के निजी अस्पतालों के डॉ1टर्स ने भी एसोसिएशन का समर्थन करते हुए अपने अस्पतालों में स्थित लैबोरेट्रियां बंद रखीं। वहीं दूसरी तरफ पीलीबंगा लैब एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को प्रदेश शाखा के नेतृत्व में विधानसभा के समक्ष किए जा रहे प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में भाग लेकर सरकार के विरूद्ध विरोध प्रकट किया। गौरतलब है कि राजस्थान पैरामैडीकल एसोसिएशन द्वारा अपनी तीन सूत्री मांगों राजस्थान पैरामैडीकल काऊंसङ्क्षलग में रजिस्ट्रेशन करवाना, सरकार द्वारा निजी लैबों की रिपोर्ट पर पैथोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर की अनिवार्यता को रद्द करना व लैब सहायक पद के लिए विज्ञप्ति जारी करवाने की मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट किया जा रहा है। 

No comments