हड्डारोड़ी की जगह देने से ग्रामीणों को मिली राहत
लिखमीसर| नए साल पर पीलीबंगा पंचायत समिति की पंचायत खरलियां के चक 5 एसजीआर के ग्रामीणों को हड्डारोड़ी की जगह आवंटित कर पंचायत प्रशासन ने तोहफा दिया है। पहले यह हड्डारोड़ी चक के बीचोंबीच निवास करने वाले घरों के नजदीक थी। इससे नजदीक में निवास करने वाले घरों के बाशिंदों का हाल-बेहाल था। परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों, प्रशासन तथा पंचायत ने अन्यत्र जगह खरीदकर ग्रामीणों को इस समस्या से काफी हद तक राहत दिलवा दी है। सरपंच राजवीरकौर सिद्धू सचिव कृष्णलाल वर्मा ने बताया कि हड्डारोड़ी की जगह के चारों तरफ दीवार निकालने का काम जारी है। शीघ्र ही इस कार्य को पूरा करवाकर ग्रामीणों को इस समस्या से छुटकारा दिलवा दिया जाएगा।
Post a Comment