Header Ads

test

प्रेक्षावाहिनी की मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया

पीलीबंगा-   महीने के अंतिम रविवार को प्रेक्षावाहिनी के तत्वाधान में स्थानीय जैन भवन में मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस बार कार्यशाला का विषय ध्यान ओर योगिक क्रिया था |प्रेक्षावाहिनी के संवाहक ओमप्रकश जैन ने कार्यशाला यौगिक क्रियाएं करवाते हुए महाप्राण ध्वनि, कायोत्सर्ग, अंतर्यात्रा , दीर्घश्वास के प्रायोगिक प्रयोग करवाए, तथा प्रेक्षावाहिनी के हर सदस्य को ध्यान की प्रारम्भिक क्रिया , महाप्राण ध्वनि और अंतर्यात्रा आदि सीख कर दुसरो को करवाने का अभ्यास पर जोर दिया |
प्रेक्षावाहिनी के सह-संवाहक सतीश पुगलिया ने बताया प्रेक्षावाहिनी के सभी सदस्यों ने वर्ष 2017 के अंतिम दिन पर आपस में विगत वर्ष में हुई गल्तीयों को भूलकर नववर्ष की आध्यात्मिक शुभकामना प्रेषित की | अगली कार्यशाला नववर्ष 2018 के जनवरी माह के अंतिम रविवार 28/01/2018 को होगी | कार्यशाला में तेरापंथ महासभा के कार्यकारणी सदस्य देवेन्द्र बांठिया,पूर्व तेयुप अध्यक्ष महेंद्र नोलखा, राजीव दुग्गड़, संजीव जैन,प्रवीण बांठिया,राजकुमार बैद, प्रेम छाजेड़ एवं मालचंद पुगलिया का विशेष सहयोग रहा |

No comments