अंतरराष्ट्रीय हैंडो गेम खेलने वाले मोहित के माता- पिता का किया सम्मान
पीलीबंगा | केशव विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय के छात्र मोहित कुमार के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैंडो गेम खेलने बैंकाक जाने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा विभिन्न संगठनों व समाजसेवियों के सहयोग से मोहित के माता पिता का सम्मान करते हुए उन्हें 40 हजार 500 रुपए की राशि सौंपी गई। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित बच्चों को खेल की महत्वता के बारे में बताया। इस अवसर पर लालचंद भादू, पीलीबंगा शिक्षण समिति सचिव मदन गोदारा, पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी, एकता मंच अध्यक्ष राजेश रोहतकिया, तरुण संघ अध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, महासचिव सुरेश जैन, अमर गर्ग, महेश गुप्ता, भवानीशंकर, हरिशंकर सहित स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे। कृष्ण भादू व अरविंद भादू ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। मंच संचालन विशाल ने किया।
Post a Comment