Header Ads

test

गांव थिराजवाला में ग्रामीणों का धरना 32वें दिन भी जारी रहा


गांव थिराजवाला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में विद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना रविवार को 32वें दिन भी जारी रहा। रविवार को धरनार्थियों ने धरनास्थल पर ही काली लोहड़ी मनाते हुए राज्य सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। रविवार को धरने में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक संख्या में ग्रामीण महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व पुरुष शामिल हुए। रविवार को मनरेगा मजदूर यूनियन के तहसील अध्यक्ष मेवाराम कालवा के नेतृत्व में मनरेगा मजदूर भी धरने में शामिल हुए। शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अपनी मांग को लेकर सरकार व प्रशासन का विरोध उनकी मांग न पूरी होने तक जारी रहेगा। 
शनिवार को धरने पर समिति सचिव विनोद सींवर, देवीलाल बिश्नोई, ग्राम पंचायत खरलियां की उपसरपंच रामस्नेही देवी, ऊषा बिश्नोई, अलका, उमेश कुमार, शिवानी, कविता, गोमती देवी, ओमप्रकाश, रामकुमार व लक्ष्मी देवी सहित अनेक ग्रामीण बैठे। 

No comments