खातेदारी सनद जारी करने की मांग, किसानों की महापंचायत आज, गांवों में जनसंपर्क जारी
पीलीबंगा: बड़ोपल बारानी क्षेत्र में खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर आंदोलनरत काश्तकारों द्वारा सोमवार को उपखंड कार्यालय के समक्ष महांपचायत का आयोजन किया जाएगा। काश्तकारों के अनुसार महापंचायत को सफल बनाने को लेकर संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा निरंतर सभी गांवों में प्रभावित किसानों से संपर्क किया जा चुका है। आंदोलनरत काश्तकारों ने बताया कि महापंचायत में वे भूमि पुत्रों को अनशन करवाने पर मजबूर करने वाले प्रशासन के विरूद्ध आरपार की लड़ाई प्रारंभ करने की घोषणा करेंगे। वहीं किसानों द्वारा एसडीएम कार्यालय के समक्ष अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन अनवरत जारी है। रविवार को 13वें दिन पंचायत समिति डायरेक्टर रोहिताश स्वामी, केसराराम छींपा, सरपंच पति अवतार सिंह, दुलीचंद गोदारा व मांगीलाल प्रजापत अनशन पर बैठे। रविवार को अनशनस्थल पर उपस्थित काश्तकारों तथा विभिन्न व्यापारिक, राजनैतिक व किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने इन काश्तकारों की सुध नहीं लेने पर पूरे जिला प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। रविवार को अनशन में पंचायत समिति प्रधान पे्रमराज जाखड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, यूथ कांग्रेस के लोकसभा सचिव निखिल बिश्नोई, बड़ोपल सरपंच मनजीत कौर, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष गोपाल बिश्नोई, माकपा की तहसील सचिव कमला मेघवाल, माकपा जिला सचिव मंडल के सदस्य कामरेड मनीराम मेघवाल, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह गिल, उग्रसैन छींपा, मेवाराम कालवा, सेवा सिंह ढिल्लों, रामचंद्र कस्वां, महावीर पूनियां, रामनिवास भादू, अनिल चौधरी व नाजम अली सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।
इन संगठनों ने दिया समर्थन : आंदोलनरत काश्तकारों द्वारा आज सोमवार को आयोजित की जाने वाली महापंचायत को व्यापार मंडल, बार संघ, पेस्टीसाईड्स यूनियन, शिवसेना, माकपा, अखिल भारतीय किसान महासभा, डीवाईएफआई, कांग्रेस, एनएसयूआई, सेम संघर्ष समिति सहित अनेक संगठनों ने समर्थन दिया है।
Post a Comment