थिराजवाला के सरकारी स्कूल को पीपीपी मोड पर देने का विरोध, धरना 30वें दिन भी जारी
पीलीबंगा| गांव थिराजवाला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में विद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 30वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बच्चों के अध्ययन में आने वाले व्यवधान को देखते हुए स्कूल पर ताला जड़ने के निर्णय को वापिस ले लिया। शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से अपनी मांग को लेकर सरकार व प्रशासन का विरोध किया जाएगा ताकि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई में भी व्यवधान न आए और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार को धरने पर समिति उपाध्यक्ष मेवाराम कालवा, सचिव विनोद सींवर, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, ग्राम पंचायत खरलियां की उपसरपंच रामस्नेही देवी, ऊषा बिश्नोई, अलका, उमेश कुमार, शिवानी, कविता, गोमती देवी, ओमप्रकाश, रामकुमार व लक्ष्मी देवी सहित अनेक ग्रामीण बैठे।
Post a Comment