
शुक्रवार को बार संघ पीलीबंगा ने अनशन पर बैठे काश्तकारों को समर्थन देते हुए वकीलों ने उनके साथ अनशन में भी शिरकत की। अधिवक्ताओं ने किसानों के हितों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया। वहीं व्यापार मंडल, पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन, शिवसेना, माकपा, एनएसयूआई व अन्य संगठनों ने पूर्व में ही इन काश्तकारों को समर्थन देने की घोषणा की। शुक्रवार को धरने पर कृषि उपज मंडी समिति, हनुमानगढ़ की चेयरपर्सन रामेश्वरी चांवरिया, पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, डायरेक्टर दौलतराम भांभू, उग्रसेन छींपा, रायसिंह जाखड़, राजू जालप, सोहन सुथार, जगदीश नायक, हजारीराम लुगरिया, जसराम घोड़ेला, सुलतानराम, मनफूल कुम्हार, वेद भादू, राजेंद्र शर्मा, कमला मेघवाल, कामरेड मनीराम मेघवाल, डीवाईएफआई के नाजम अली, सेवा सिंह ढिल्लो, पृथ्वीराज जाखड़ सहित अनेक लोग शामिल हुए।
Post a Comment