Header Ads

test

गांव थिराजवाला के सरकारी स्कूल को पीपीपी मोड पर देने का विरोध, धरना 28वें दिन भी जारी

पीलीबंगा: गांवथिराजवाला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में विद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 28वें दिन भी जारी रहा। धरने पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष रमेश बिश्नोई सचिव विनोद सींवर ने बीते मंगलवार को गांव में निकाली गई आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया। समिति उपाध्यक्ष मेवाराम कालवा ने बताया कि जब तक राज्य सरकार अपने इस निर्णय को वापिस नहीं लेती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन को तेज भी किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा गांव के सार्वजनिक धर्म स्थलों पर सुबह शाम बजने वाले लाउडस्पीकरों पर पाबंदी लगाए जाने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। प्रशासन के इस निर्णय से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रशासन द्वारा शीघ्र ही यह निर्णय वापिस नहीं लिया गया तो उन्हें सरकार के साथ साथ प्रशासन के विरुद्ध भी नया आंदोलन प्रारंभ करना पड़ेगा। 

No comments