उपखंड कार्यालय के समक्ष किसानों का क्रमिक अनशन 8वें दिन रहा जारी
पीलीबंगा. बड़ोपलबारानी क्षेत्र में वंचित रहे काश्तकारों को खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा क्रमिक अनशन बुधवार को 8वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को क्रमिक अनशन पर काश्तकार राजेन्द्र छींपा, इंद्राज चौहान विनोद नाई बैठे। इसके अलावा पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, काश्तकार राकेश भादू, संपत सिंह राठौड़, कालू खां, बीरबल राम, धन्नाराम, रामकुमार, केशराराम, सहीराम, अवतार सिंह, लालचंद, गोङ्क्षवदराम, कृष्ण सुथार, अमर सिंह, कृष्ण सिहाग, वेदप्रकाश भादू, रोहिताश स्वामी, आत्माराम सिंगाठिया, महेश जाखड़ नाजम अली भी क्रमिक अनशन में शामिल हुए। सभी ने प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। आंदेालनरत काश्तकारों ने बताया कि प्रशासन उन्हें झूठे दिलासे देकर उनका अनशन तुड़वाना चाहता है परंतु इस बार वे अपनी मांग पूरी होने तक अनशन पर बैठे रहेंगे।
Post a Comment