Header Ads

test

रीको एरिया में सड़कों नालियों की सफाई की

पीलीबंगा| स्वच्छभारत अभियान के तहत बुधवार को स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा रीको एरिया में पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर सड़कों नालियों की सफाई करवाई गई। गौरतलब है कि एसोसिएशन अध्यक्ष मूलचंद बांठिया के नेतृत्व में रीको एरिया में स्थित फैक्ट्री संचालकों ने अपने कर्मचारियों को भी विगत 4 दिन से इस कार्य में लगाया हुआ है। पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरलाल पेड़ीवाल ने बुधवार को रीको एरिया का निरीक्षण कर एसोसिएशन के इस प्रयास सहयोग की सराहना की। बांठिया के अनुसार इस कार्य में एसोसिएशन के राजीव सोनी सहित फैक्ट्री कर्मचारी इंद्रसेन, धनीराम, फकीरचंद, दलीप कुमार पंकज आदि का विशेष सहयोग कर रहे हैं। 

No comments