पीलीबंगा| राष्ट्रीयराजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर संचालित आपणी रसोई में सोमवार को करीब 200 व्यक्तियों को भोजन करवाया गया। सेना के तहसील अध्यक्ष समरवीर सिंह शेखावत ने बताया कि जिस प्रकार से कस्बे के जागरूक लोगों द्वारा आपणी रसोई में लोगों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन करवाया जाता है, उसी बात को देखते हुए करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में लोगों को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर आपणी रसोई के संचालक गोविंद लालवानी, उपाध्यक्ष संपत सिंह भाटी, महासचिव अरुण सिंह शेखावत, सचिव लाल सिंह शेखावत, प्रेस प्रवक्ता माणक सिंह राठौड़, भूपेंद्र सिंह शेखावत सहित सदस्य उपस्थित थे। पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक ने करणी सेना के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया।
Post a Comment