नववर्ष में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण एवं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए मनाया
पीलीबंगा.अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई द्वारा सोमवार को नगर मंत्री विशाल गोदारा के नेतृत्व में नववर्ष के उपलक्ष्य में पीलीबंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर इकाई के अध्यक्ष अरुण सिंगला, उपाध्यक्ष राजेंद्र ओड, महासचिव अंकित बिश्नोई, मीडिया प्रभारी विशाल पाहूजा, एसएसबी के नगर संयोजक अनिल झींझा, नगर सहमंत्री सुरेंद्र सीगड़ सहित पंकज गर्ग, साहिल बंसल, दीपक गर्ग कृष्ण कुमार ने मरीजों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
वहीं पुराने बस स्टैंड के दुकानदारों ने आपसी सहयोग से सोमवार को ब्रैड पकोड़ों का प्रसाद आमजन में वितरित करते हुए देश में अमन खुशहाली की कामना की। इस आयोजन में परमानंद शर्मा, रणजीत शर्मा, जगसीर सिंह भलेरिया, काका सिंह भलेरिया, तरुण रोहतकिया सहित पुराने बस स्टैंड के अनेक दुकानदार शामिल थे।
Post a Comment