सरस्वती माता मंदिर का किया शिलान्यास
लिखमीसर| आदर्श राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में गुरुवार को सरस्वती माता मंदिर का शिलान्यास जिला प्रमुख कृष्ण कुमार चोटिया व सरपंच मीरादेवी परिहार ने किया। जिला प्रमुख ने स्कूल प्रांगण में हॉल तथा प्रार्थना स्थल पर शेड निर्माण की घोषणा की। वहीं सरपंच ने स्कूल के मेन गेट से मंदिर तक सीसी ब्लॉक रोड का निर्माण करवाने को कहा। प्रिंसिपल राजपाल कुलहरी ने बताया कि स्कूल प्रांगण में ग्रामीणों तथा स्टाफ के सहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में ग्रामीणों का भी काफी सराहनीय योगदान मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व सरपंच बलवीरसिंह सिद्धू, उपसरपंच संजय भादू, लखासर सरपंच भूपसिंह सिहाग, जिला परिषद सदस्य मंजू सिंवर, जसविंद्रकौर सिद्धू, भंवर गोदारा, रजनीश थापन, विष्णु मंडा, सुरेंद्र गोदारा, जीतमल चायल, इंद्रजीत ज्याणी, पृथ्वीराज धतरवाल व जगवीरसिंह सिद्धू आदि मौजूद थे। मंच संचालन अध्यापक बलजीतसिंह सरां ने किया।
Post a Comment