दो बाइक सवार युवकों से 12 बोर अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद किए
पीलीबंगा | पुलिस ने बीते शुक्रवार की देर शाम को रावतसर रेलवे फाटक के पास से दो बाइक सवार युवकों को एक 12 बोर की अवैध पिस्तौल व एक कारतूस सहित पकड़ा। एएसआई मंगतराम के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम को कस्बे में गश्त कर रही टीम में शामिल हैड कांस्टेबल बलतेज सिंह, राजेंद्र चोटिया, आरिफ मोहम्मद व कर्मजीत सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चक 18 एसपीडी की तरफ से दो युवक एक बाइक पर सवार होकर पीलीबंगा कस्बे की तरफ आ रहे हैं। जिनके पास एक अवैध पिस्तौल है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रावतसर रेलवे फाटक पर नाकाबंदी कर उक्त बाइक पर सवार नूर मोहम्मद पुत्र जंगीर सिंह जाति मुसलमान निवासी पोहड़का (रावतसर) व अमृतपाल पुत्र प्रीतपाल सिंह जाति रामगढिय़ा निवासी चक खोसेवाला को रोककर तलाशी ली तो नूर मोहम्मद से अवैध पिस्तौल व अमृतपाल से एक कारतूस बरामद हुआ।
Post a Comment