स्कूलों को पीपीपी मोड पर दिए जाने का विरोध उपखंड कार्यालय पर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा ने राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 300 विद्यालयों को पीपीपी मोड पर दिए जाने के आदेश को निरस्त करने की मांग करते हुए बुधवार को अध्यक्ष लालचंद झोरड़ सचिव मनफूल बिश्नोई के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। संगठन द्वारा इस संबंध में एसडीएम डॉ.अवि गर्ग को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
बीईईओसे मिले, कहा- मांगें नहीं मानी तो करेंगे घेराव
संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीईईओ से मुलाकात कर पंचायतीराज एसएसए शिक्षकों की जीपीएफ एसआई की बकाया कटौती उनके खातों में जमा नहीं होने पर विरोध जताते हुए सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका पूरी कर सातवें वेतनमान का फिक्सेशन करवाकर पीईईओ को सौंपने की मांग की। मांग पूरी होने पर घेराव प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई। प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री मनोहरलाल बंसल, हंसराज भादू, साहबराम भादू, नौरंग भारती, रेशम सिंह, सुरेंद्र सहारण, देवेंद्र सिंह, कुलविंद्र शर्मा, महावीर शर्मा, ओमप्रकाश थोरी, गोविंद शर्मा मोहनलाल वर्मा सहित अनेक शिक्षक शामिल थे।
Post a Comment