स्कूलों को पीपीपी मोड पर दिए जाने का विरोध उपखंड कार्यालय पर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया
बीईईओसे मिले, कहा- मांगें नहीं मानी तो करेंगे घेराव
संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीईईओ से मुलाकात कर पंचायतीराज एसएसए शिक्षकों की जीपीएफ एसआई की बकाया कटौती उनके खातों में जमा नहीं होने पर विरोध जताते हुए सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका पूरी कर सातवें वेतनमान का फिक्सेशन करवाकर पीईईओ को सौंपने की मांग की। मांग पूरी होने पर घेराव प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई। प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री मनोहरलाल बंसल, हंसराज भादू, साहबराम भादू, नौरंग भारती, रेशम सिंह, सुरेंद्र सहारण, देवेंद्र सिंह, कुलविंद्र शर्मा, महावीर शर्मा, ओमप्रकाश थोरी, गोविंद शर्मा मोहनलाल वर्मा सहित अनेक शिक्षक शामिल थे।
Post a Comment