Header Ads

test

क्रिकेट प्रति. के उद‌्घाटन मैच में खरलियां विजेता रहा

loading...लिखमीसर| खरलियां-लिखमीसरके ग्रामीणों के जनसहयोग से ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को राजकीय स्कूल खेल मैदान में पीलीबंगा नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार फंडा, पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ ने किया। प्रवक्ता महावीर खिचड़ मनीष डेलू ने बताया कि उद्‌घाटन मैच किंगस इलेवन खरलियां तथा स्टार लिखमीसर के मध्य खेला गया। जिसमें खरलियां की टीम विजेता रही। गगनदीपसिंह को मैन आफ मैच का पुरस्कार दिया गया। 

No comments