Header Ads

test

पंज प्यारों की अगुवाई में निकाला नगर कीर्तन

पीलीबंगा. निर्गुणसदगुण भक्ति के द्वारा ही मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है। उक्त विचार बाल संत श्री भोले बाबा (ऋषिकेश) ने बुधवार को श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मंदिर निर्माण समिति द्वारा आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने श्रीमद्भागवत को भगवान का रूप बताते हुए सृष्टि की उत्पति के बारे में भी बताया। इससे पूर्व बुधवार प्रात: 6 से 7 बजे तक बाल संत के सान्निध्य में वार्ड 5, 6 25 में प्रभात फेरी निकाली गई। श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। कथा में यजमान एल डी तावणियां शिव सागर गुरावा ने सपत्नीक पूजा अर्चना करवाई। 

No comments