गांव बहलोलनगर में लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आज से
पीलीबंगा. बहलोलनगरक्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 14वीं लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को होगा। प्रवक्ता पवन मूंढ के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राज वॉरियर्स क्लब भादरा और ऑल क्लब हनुमानगढ़ के मध्य खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31 हजार नकद, विजेता ट्रॉफी तथा प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत पुरस्कार, उपविजेता टीम को 21 हजार नकद, उपविजेता ट्रॉफी तथा प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
Post a Comment