राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर शुरू
पीलीबंगा| कस्बेके इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष साप्ताहिक शिविर का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर शिक्षण समिति अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू, व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन, गोशाला सेवा समिति अध्यक्ष जयभगवान गोयल उपस्थित थे। अतिथियों ने एनएसएस का झंडाहरण कर शिविर की शुरुआत की। प्रभारी कुंदनलाल के अनुसार शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा सांसी बस्ती में साफ सफाई के साथ साथ सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा बस्ती के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।
Post a Comment