एक दिन एक पंचायत के तहत गांव प्रेमपुरा में सुनी समस्याएं
पीलीबंगा : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विनोद गोठवाल द्वारा क्षेत्र में प्रारंभ किए गए एक दिन एक पंचायत कार्यक्रम के तहत रविवार को ग्राम पंचायत प्रेमपुरा में मनरेगा श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मनरेगा श्रमिकों ने गोठवाल को अपनी समस्याएं बताते हुए इनके निराकरण के लिए उनका सहयोग करने का आग्रह किया। गोठवाल ने मनरेगा श्रमिकों को उनकी समस्याओं के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ अनेक ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
Post a Comment