Header Ads

test

आपणी रसोई का पूर्व सांसद ने किया निरीक्षण, सराहना की

पीलीबंगा. कस्बे के समाजसेवी युवकों द्वारा आपसी सहयोग से पुराने बस स्टैंड पर जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही आपणी रसोई का मंगलवार को पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल ने निरीक्षण कर नगरवासियों की इस पहल की जमकर सराहना की। पूर्व सांसद ने रसोई का खाना चखते हुए रसोई संचालकों को निजी रूप से सहयोग देने की घोषणा दी। मौके पर मौजूद छात्रनेता निखिल बिश्नोई ने कॉलेज छात्रसंघ की तरफ से भी इस रसोई के संचालन में हरसंभव सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, गंगाराम खटीक, गोविंद लालवाणी, 4लॉक कांग्रेस के सचिव मनफूल नाखाणी, पूर्व पार्षद विनोद सैन सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

No comments