Header Ads

test

विधायक को बताई विभिन्न समस्याएं

पीलीबंगा| विधायकद्रोपती मेघवाल ने मंगलवार को ग्राम पंचायत लखासर के चक 4 एलकेएस डींगवाला ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने। ग्रामीणों ने विधायक को पंचायतों में व्याप्त बिजली, पानी की मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर विधायक ने मौके पर ही संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने को कहा। इस दौरान विधायक ने चक 4 एलकेएस से लिखमीसर तक 1 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से बनने वाली डामर सड़क डींगवाला ग्राम पंचायत के चक 2 एसजीआर में 37 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। विधायक ने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा अब तक करवाए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर विधायक के साथ डींगवाला सरपंच इकबाल शाह बोदला, पूर्व सरपंच छिंद्र कौर, भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां, भाजपा जिला मंत्री जसविंद्र कौर, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र बिहाणी, देहात मंडल अध्यक्ष सार्दूल सिंह भादू, लखासर सरपंच भूप सिंह सिहाग, कालीबंगा सरपंच सरिता झोरड़, रामगोपाल बिश्नोई श्रवण ज्याणी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे। 

No comments