आरएसएस का पथ संचलन 14 को, 1100 स्वयंसेवक लेंगे भाग
पीलीबंगा| आरएसएसद्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को कस्बे में पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी ओमवीर सिंह राघव के अनुसार इस संचलन में संघ के 1100 स्वयंसेवक निर्धारित गणवेश में गांधी स्टेडियम से चलकर कस्बे के मुख्य मार्गों पर पथ संचलन करते हुए सिद्धपीठ श्री डिग्गीवाले हनुमान बाबा के मंदिर पहुंचेंगे। इससे पूर्व रविवार 31 जनवरी को दोपहर 2 बजे संचलन को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों को पूर्वाभ्यास भी करवाया जाएगा।
Post a Comment