राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग में जीते पदक
पीलीबंगा | दौसामें विगत 15 से 17 दिसंबर तक हुई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कस्बे के केशव विद्यापीठ उच्च माध्यमिक स्कूल एवं केशव किड्स गार्डन स्कूल के बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नेशनल वेट लिफ्टिंग में चयनित हुए हैं। होने का गौरव हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में 20 जिलों के 150 पुरुष एवं 100 महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें केशव किड्स गार्डन स्कूल से अरमनदीप पुत्री लखवीर सिंह खोसवाला ने 69 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मैडल, हरचरण सिंह खरलियां ने 85 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मैडल वरुण गोदारा दुलमाना ने 69 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। जबकि केशव विद्यापीठ उच्च माध्यमिक स्कूल की विद्यार्थी परदीप कौर पुत्री हरजिंदर सिंह सहजीपुरा ने 44 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मैडल सुखदीप सिंह लोंगवाला ने 77 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मैडल प्राप्त कर नया रिकॉर्ड भी बनाया। विद्यालय में पहुंचने पर सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा बच्चों का भावभीना स्वागत किया गया।
Post a Comment