Header Ads

test

पालिका ने 12 किलो पॉलीथिन जब्त की, लगाया जुर्माना

पीलीबंगा | पालिकाप्रशासन ने सोमवार को कस्बे की विभिन्न मार्गों पर स्थित दुकानों पर छापामारी कर करीब दो दर्जन दुकानों से 12 किलो पॉलीथिन जब्त की। तहसीलदार संतोष शर्मा के नेतृत्व में गई पालिका की टीम ने इन दुकानदारों से 4500 रुपए का जुर्माना वसूलते हुए इन्हें भविष्य में पॉलीथिन का उपयोग करने की हिदायत दी। पालिका प्रशासन की इस कार्रवाई से कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम में राजस्व निरीक्षक रजनीश कुमार, मोहम्मद रमजान अन्य पालिकाकर्मियों ने छापेमारी की। 

No comments